तकरार पर पत्नी चली गई मायके,लाने के लिए छुट्टी चाहिए,बाबू का लेटर वायरल


कानपुर के प्रेमनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू शमशाद अहमद ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए छुट्टी मांगी गई है, प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर हुए तकरार के बाद नाराज होकर मायके चली गई थी.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक बाबू का छुट्टी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई चिट्ठी वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में प्रेमनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू शमशाद अहमद ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए छुट्टी मांगी गई है, प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर हुए तकरार के बाद नाराज होकर मायके चली गई थी.
इस चिट्ठी में बाबू शमशाद अहमद ने लिखा, ‘पत्नी से प्यार और मोहब्बत की बात को लेकर कुछ विवाद था. इसके बाद पत्नी, बड़ी बेटी और अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है. इससे मैं मानसिक रूप से आहत हूं. मुझे उसे मायके से मनाकर वापस लाने के लिए गांव जाना है. कृपया छुट्टी स्वीकार करें.’ बताया जा रहा है कि बाबू की छुट्टी मंजूर कर ली गई है.
बाबू शमशाद अहमद ने कोई और कारण बताकर छुट्टी के लिए कई दिन पहले आवेदन किया था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. इसके बाद उसने सच्चाई बताते हुए चिट्ठी लिखी. इसके बाद यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो गई. अब शमशाद अहमद को छुट्टी मिल गई है और वह अपने पत्नी के मायके चले गए हैं.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *