स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 समय से नहीं हुआ विकास कार्यों का भुगतान कार्यों को श्रमदान घोषित किया जाएगा डीपीआरओ आरके भारती निर्देश
बल्दीराय ब्लाक के हेमनापुर ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव को नोटिस जारी*
सुल्तानपुर।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), फेज-2 अन्तर्गत ओ०डी०एफ० प्लस माडल ग्राम बनाने के लिए आर०आर०सी० सेण्टर / एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र, सामुदायिक सोकपिट सामुदायिक नाडेप एवं अन्य कार्यों का निर्माण कराये जाने हेतु विकास खण्ड बल्दीराय की ग्राम पंचायत हेमनापुर चयनित है। शासन द्वारा बीडियों कान्फ्रेन्सिंग में निर्देश दिये गये है कि जो कार्य कराया जा रहा है उसका रनिंग भुगतान करा दिया जाय तथा अन्तिम में कार्यपूर्ति रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त ही अन्तिम भुगतान कराया जाय। समीक्षा बैठकों में निर्देशित किया गया था कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत ग्राम पंचायत में दिनांक 15.01.2023 तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करा लिये जाय तथा जितना कार्य पूर्ण होता जाय उसका बिल / बाउचर के अनुसार रंगि भुगतान कर लिया जाय। निदेशक, पंचायतीराज / शासन द्वारा प्रत्येक सप्ताह भुगतान के आधार पर ही कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
आज दिनांक 13.01.2023 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा आपकी ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण). फेज-2 अन्तर्गत कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण / सत्यापन किया गया। जिसमें तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन अन्तर्गत 40 सामुदायिक सोख्ता गड्ढे का निर्माण कराया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमनापुर में निर्मित सोख्ता गड्ढा का निरीक्षण किये जाने पर मानक के अनुसार नही पाया गया, जिसे मानक के अनुसार पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के अतिरिक्त श्री रामकेवल के घर से हरिचन्द्र के घर तक नाली निर्माण कार्य (74 मी0) का निरीक्षण किये जाने पर पाया गया कि नाली में पानी के निकास हेतु नाली का ढलान सही नहीं है, तथा पानी तालाब में गिराने से पहले फिल्टर चैम्बर के निर्माण नहीं कराया गया है, जबकि इस सम्बन्ध में पूर्व में ही निर्देश निर्गत किये गये है। फिल्टर चैम्बर बनाये जाने का निर्देश दिया गया भुगतान की समीक्षा करने पर पाया गया कि आप द्वारा बताया गया कि अभी 40 सोख्ता गढ्ढे का भुगतान एवं नाली निर्माण एवं अन्य कार्य का भुगतान नहीं कराया गया है जिससे स्वतः स्पष्ट है कि आप द्वारा ग्राम पंचायत हेमनापुर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण). फेज-2 अन्तर्गत कोई कार्य सम्पादित नही कराया जा रहा हैं। आप द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरतते हुए शासकीय कार्यों में रूचि न लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों में बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिससे शासन स्तर पर जनपद की छवि धूमिल हो रही है।
निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 16.01.2023 तक ठोस तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन (SLWM) योजना के अन्तर्गत समस्त कराये गये कार्यो का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। यदि समय से अनुपालन नहीं किया जाता है तो उपरोक्त समस्त कराये गये कार्यो को श्रमदान घोषित करते हुए पंचायत सचिव को निलम्बित कर दिया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा, तथा ठोस तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन (SLWM) योजना के अवशेष कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करावे ।