जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की बैठक हुई सम्पन्न।

ज़िला पूर्ति अधिकारी सुलतानपुर जीवेश मौर्य को देर से आख्या लगाने पर निर्देश , अनुपस्थित नेडा के वेतन रोकने के आदेश

डीएसओ को लेट आख्या लगाने पर निर्देश , अनुपस्थित नेडा के वेतन रोकने के आदेश

सुलतानपुर /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन/राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 67717 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 65841 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये तथा 1873 लंबित सन्दर्भ व 03 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें। आईजीआरएस के एक लंबित प्रकरण में जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा लेट आख्या लगाने से डिफाल्टर श्रेणी में होने पर जिलाधिकारी द्वारा समय से आख्या लगाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नेडा कार्यालय से बैठक में किसी के न आने तथा अनुपस्थित रहने पर पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड एग्जाम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी अधिकारी समय से ड्यूटी पर पहुंचे अन्यथा न आने पर प्रतिकूल कारवाही की जायेगी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *