मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर भारत स्टेज-4 के ऐसे वाहन जो दिनांक 31/3/2020 या उसके पूर्ब विक्रीत किए गए हैं अस्थाई पंजीयन कर लिये है लेकिन अभी तक स्थाई पंजीयन नहीं हुआ है शीघ्रता से स्थाई पंजीयन कराएं एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेई
परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन के क्रम मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुल्तानपुर माला बाजपेई ने सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है भारत स्टेज- 4 के ऐसे वाहन जो दिनांक 31/3/2020 या उसके पूर्ब विक्रीत किए गए हैं तथा वाहन -4.0 पोर्टल पर जिनकी प्रविष्ट की जा चुकी है तथा कर एवं फीस भी जमा हो, के पंजीयन की अनुमति प्रदान की गई है एवं भारत स्टेज-4 वाहन के ऐसे वाहन जिसकी अस्थाई पंजीयन दिनांक 31/3/2020 या उसके पूर्व किया जा चुका है अथवा उपरोक्त प्रक्रिया के अंतर्गत के पंजीयन की अनुमति प्रदान की गई है उपरोक्त से संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन का पंजीयन शीघ्रता से कराना सुनिश्चित करें