नव निर्मित तहसील भवन का एसडीएम ने किया निरीक्षण गुणवत्ता से समझौता नही:– उपजिलाधिकारी(B)
सुलतानपुर/बल्दीराय उपजिलाधिकारी मंगलवार को तहसील भवन निर्माण का निरीक्षण करने पहुंच गए। साथ ही तहसील भवन के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाए जाने की हिदायत दी।
क्षेत्रवासियों की मांग पर सपा सरकार में 10 जून 2016 को बल्दीराय को तहसील का दर्जा देकर जिले की पांचवीं तहसील बनाया गया था। तीन साल से डाक बंगले पर ही तहसील से संबंधित कार्य को संचालित किया जा रहा है।
वर्तमान समय में नवनिर्मित तहसील भवन का पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार की सुबह एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील निर्माण कार्य व निर्माण सामग्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें निर्माण के लिए रखी ईंट, सीमेंट, मोरंग की मात्रा गुणवत्तापूर्ण मिली।
एसडीएम ने ठेकेदार को मापदंडों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य मानक के अनुसार किया जाए।