अध्यापिका की बोलेरो चोर लेकर हुए फरार कोतवाल से मिलने अध्यापिका पहुंची कोतवाली
अध्यापिका की बोलेरो चोर लेकर हुए चंपत
विकाखंड दूबेपुर के प्राथमिक विद्यालय पूरे अड़ारु (भाइं) में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत शिल्पी गिरि की बोलेरो विगत शनिवार की रात उनके निवास राधाकृष्ण कालोनी कर्मयोगी नगर गोरा बारिक मंडी, से अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। अध्यापिका जब सुबह स्कूल जाने के लिए निकली तो गाड़ी न देख उसके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने गली में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला है। प्राथमिकी दर्ज करा दिया है। परंतु आज तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा गाड़ी न खोज पाने से वह निराश होकर पुनः कोतवाल नगर राम आशीष उपाध्याय से मिलने पहुंची। परंतु वहां पर बताया गया कि कोतवाल साहब कोर्ट गए हैं और वहां से एक मीटिंग में जायेंगे। रात आठ या नौ बजे तक आयेंगे। बताते चलें अभी तीन चार माह पूर्व ही उसी अध्यापिका की स्कूटी छोरी हो गई थी। जो आज तक नही मिली।उनके साथ उन्ही के विधालय के स्टाफ में शोभा श्रीवास्तव बृजरानी प्रधानाध्यापिका सीमा श्रीवास्तव नसरीन इंदुरानी अशोक यादव नोडल शिक्षक संकुल प्रदीप श्रीवास्तव यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी एव राधेश्याम मौर्य भी साथ में मौजूद रहे। पीड़िता बहुत डरी सहमी हुई है। उसने पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय दिलाने की गुहार की है। प्राथमिक शिक्षक संघ पुलिस अधीक्षक से मांग करता है कि अति शीघ्र चोरों को गिरफ्तार कर बोलेरो की बरामदगी की जाय।