जिला मजिस्ट्रेट जनपद-सुलतानपुर/अपर जिला अधिकारी भू राजस्व जनपद सुल्तानपुर द्वारा अपने निर्णय में अभ्यस्त अपराधी जिससे आम जनमानस में भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया था
जिला मजिस्ट्रेट जनपद-सुलतानपुर/अपर जिला अधिकारी भू राजस्व जनपद सुल्तानपुर द्वारा अपने निर्णय में अभ्यस्त अपराधी जिससे आम जनमानस में भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया था । जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी तथा लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई, को 06 माह की अवधि के लिये जिलाबदर किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-20.03.21 को अभियुक्त के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई। यदि अभियुक्त जनपद की सीमा के अन्दर पाया जाता है तो उसके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा-10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायगी ।
*विवरण जिलाबदर अभियुक्त*-
1-सोहेल कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी निवासी निवासी फिरोजपुर थाना कुड़वार ,जनपद-सुलतानपुर
2- आदिल कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी निवासी निवासी फिरोजपुर थाना कुड़वार ,जनपद-सुलतानपुर
*मीडिया सेल*
*सुलतानपुर पुलिस*