सुल्तानपुर जनपद में 15 वाॅ साॅख्यिकी दिवस का हुआ आयोजन
सुलतानपुर/प्रो0 पी0सी0 महालानोबिस द्वारा साॅख्यिकी के क्षेत्र में किये गये योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उनके जन्म दिवस 29 जून, 2021 को 15वाॅ साॅख्यिकी दिवस के रूप में कोविड के प्रसार की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते कोरोना प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रभावी नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष की थीम ‘SDG-2 (End Hunger, Achieve food security and improved nutrition and promote sustainable agriculture)’ है, के अनुसार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल की अध्यक्षता में मनायी गयी।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित समस्त अपर साॅख्यिकी अधिकारी, सहायक साॅख्यिकी अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे