जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु मतदान पूर्व तैयारियों का लिया गया जायजा
सुल्तानपुर:- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा बताया कि 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 03 उम्मीदवारों ने जिला पंचायत कार्यालय में 03 प्रत्याशी 05 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमंे से आज एक भी उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया। तत्पश्चात जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि जिला पंचायत सभाकक्ष सुलतानपुर में आगामी 03 जुलाई, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक सम्पन्न होगा। तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी और मतगणना समाप्ति तक चलेगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करने हेतु साथ में आईडी कार्ड (म्च्प्ब्) इलेक्शन फोटो आईडेन्टी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके अलावा वोटिंग के समय किसी भी प्रकार की अनावश्यक सामग्री जैसे-मोबाइल, गैजेट या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस व शस्त्र आदि लाना सख्त मना हैं।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)/सहायक निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) कमलेश बाजपेयी, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।