फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एम्बुलेंस प्रकरण में 25000/-इनामिया अभियुक्त मो0 शोएब मुजाहिद व सलीम को किया गया गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एम्बुलेंस प्रकरण के सम्बन्ध में दिनांक 02.04.2021 को थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 369/21 धारा 419/420/467/468/471/120बी/177/506 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में आज दिनांक 30.06.2021 को कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त मो0 शोएब मुजाहिद पुत्र मो0 इजहारूल हसन निवासी जमाल मिर्जापुर कस्बा खास थाना घोसी जनपद मऊ, हालपता- 640/786 वसीहाबाद सदियापुर थाना करेली जनपद प्रयागराज को जैदपुर अण्डर पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से तथा थाना कोतवाली नगर व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25000/-रूपये का इनामिया सलीम पुत्र स्व. बदरुद्दीन निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को पायनियर स्कूल के पास थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण 1. अल्का राय, 2. राजनाथ यादव, 3. आनन्द यादव, 4. शेषनाथ राय को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।