अयोध्या जनपद मे तीन अन्तर्राज्यीय मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार लूट के 08 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद
शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में नि0 सुऱेश कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर जनपद अयोध्या मय टीम द्वारा दिनांक 30.06.2021 को तीन अन्तर्राज्यीय मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर कब्जे से 08 अदद लूट के मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
उल्लेखनीय है कि तीन अभियुक्तों जिनका साथी हरिबहादुर पुत्र मदनलाल जो वर्तमान समय में थाना कुमारगंज से लूट के मामले मे जेल में निरुद्ध है जिसकी जमानत करवाने के लिए उक्त अभियुक्त पंजाब से आये थे । अयोध्या में आने के पश्चात यहां भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे
अभियुक्तगण ने पूछतांछ मे बताया कि उक्त मोबाइल फोन हम लोगो ने मिल कर फैजाबाद , गोण्डा, बस्ती , लखनऊ से लूट लेते थे । और इनकी बिक्री कर जो पैसा मिलता है। उसे आपस मे बांट कर अपना खर्चा चलातें है। उक्त बरामद मोबाइल फोनों के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 0400/21 धारा 392/411/419/420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नोटः-… उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा टीम को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* 01.जय बहादुर चौहान पुत्र मदनलाल निवासी जुगराजगढ़ थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर
02. ऋषभ पुत्र संजय कुमार निवासी लिबासपुर थाना बादली दिल्ली
03. रवि कुमार पुत्र होलीराम निवासी लबेदपुर , राजापुररानी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती
*आपराधिक इतिहासः-* मु0अ0सं0 0400/21 धारा 392/411/419/420/467/468/471 भादवि0 एवं अभियुक्तों के बारे मे अधिक जानकारी पंजाब पुलिस से मांगी गई है।
*बरामदगी का विवरण-*
एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस
08 मोबाइल फोन अलग- अलग कम्पनियो के जिसकी वर्तमान कीमत लगभग एक लाख रूपये है।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम-*
01. श्री सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर अयोध्या
02. उ0नि0 राजेश यादव चौकी प्रभारी फतेहगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
03. उ0नि0 श्री सुनील कुमार प्रभारी चौकी रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद
04. उ0नि शिवानन्द यादव थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
05. उ0नि0 अदील अहमद चौकी प्रभारी हवाई पट्टी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
06. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
07. का0 विश्व दीपक तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
08. का0 अशोक कुमार यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
09. का0 मंजीत सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
10. का0 रितिक राव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
11. का0 संदीप यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
12. का0 ओम प्रकाश सिंह थाना कैण्ट जनपद अयोध्या