मुफ्त बैग मिलेगा राशन कार्ड धारकों को सरकार की ये है योजना
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पात्रों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ ही अब बैग भी दिया जाएगा। राशन की ही तरह बैग का पैसा भी लाभार्थी से नहीं लिया जाएगा। निशुल्क बैग देने की व्यवस्था इसी माह से शुरू हो जाएगी ताकि कोटे की दुकान से घर तक ले जाने में खाद्यान्न को बारिश में भीगने से बचाया जा सके। बैग का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी की देखरेख में कराया जाएगा। सोमवार को जारी आदेश के क्रम में मंगलवार को 50 हजार बैग शासन स्तर से जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करा दिए गए। इसे कोटे की दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है और शीघ्र ही वितरण भी शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की तरफ से 19 जुलाई को समस्त जिलाधिकारीयों को परिपत्र जारी कर बताया गया है कि इस माह से राशन के साथ ही लाभार्थियों को मुफ्त बैग भी दिया जाएगा। बैग की आपूर्ति खाद्य व रसद विभाग के माध्यम से सूचना विभाग द्वारा कराई जाएगी। बैग वितरण कार्य का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों (सांसद, विधायक आदि) की उपस्थिति में होगा। अपर मुख्य सचिव सूचना ने जिलाधिकारियों से यह भी कहा है कि बैग वितरण कार्य की मॉनीटरिंग के लिए वह अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए।