उप जिलाधिकारी लंभुआ वंदना पांडेय ने वन बिभाग रेंज कार्यलय लंभुआ का किया निरीक्षण
उप जिलाधिकारी वंदना पांडेय ने वन बिभाग रेंज कार्यलय लंभुआ का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के बगल स्थित पौधशाला का निरीक्षण करते हुए पौधों के रखरखाव तथा उनकी देखभाल का निर्देश देते हुए कार्यालय पर मौजूद आनंद कुमार पांडेय वन रक्षक को दिया।तहसील परिसर में पौधे लगाने तथा उनकी देखरेख के लिए निर्देशित किया। वन विभाग के अलावा लंभुआ नगर पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहाँ मौजूद कर्मचारियों से नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई व कार्यालय की साफ सफाई के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया।