उपाध्यक्ष एस0सी0/एस0टी0 आयोग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 23 जुलाई/ उपाध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति आयोग राम नरेश पासवान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम उपाध्यक्ष द्वारा कार्यालय एवं अपने आस-पास के वातावरण में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। राजस्व विभाग की समीक्षा में उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि कई प्रकरणों में देखा जाता है कि समाज के निर्बल अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों के पट्टे बैनामे की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है। इस प्रकार के प्रकरणें को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाये। पुलिस विभाग की समीक्षा में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि थानों पर कमजोर वर्ग एवं एस0सी0/एस0टी0 के लोग आने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि थानों पर ऐसा माहौल बनाएं कि लोग बिना भय के थानों पर जाकर अपनी बात/समस्या रख सके, गश्त के दौरान उनसे मिल कर उनका मनोबल बढ़ाया जाय।
श्री पासवान ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एस0सी0/एस0टी0 के उत्पीड़न के प्रकरणों पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करें तथा अनुसूचित जाति उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कर आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी न किये जाने की प्रायः शिकायतें मिलती रहती है, यह सुनिश्चित करें कि सभी सफाई कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी सही ढंग से की जा रही है। समय पर इसकी जाॅच अवश्य करानी चाहिये। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि स्वतः रोजगार योजनान्तर्गत एस0सी0/एस0टी0 जाति के व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता पर पत्रावलियों को स्वीकृत करते हुए एस0सी0पी0 मेें कार्यवाही सुनिश्चित करें। मा0 उपाध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने भ्रमण के दौरान समाज के निर्बल एवं एस0सी0/एस0टी0 जाति के व्यक्तियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ायें तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभांवित किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल,सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *