सुल्तानपुर/जयसिंहपुर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयसिंहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ला व खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा द्वारा किया गया ध्वजारोहण। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन कर किया गया याद
सुलतानपुर 15 अगस्त/स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर राहुल चंद्रशेखर शुक्ला व खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर भावपूर्ण राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देश की आजादी के सभी वीर शहीदों को ब्लाक प्रमुख द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र वासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जायेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट भारत मिश्रा संबाददाता मिशन विजय समाचार पत्र सुल्तानपुर