रॉयल एनफील् बुलेट चलने वाले सावधान बुलेट के साथ की यह ग़लती तो लग सकता है 35 हज़ार तक का जुर्माना! जानें पूरा मामला
सुल्तानपुर जनपद मे रॉयल एनफील् की बाइक्स में इस समय तेजी से मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग किया जा रहा है। जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ऐसी बाइक्स का तेजी से चालान काट रही है। फिर भी लोग मॉडिफाइड साइलेंसर का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं
बुलेट में तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग का चलन बढ़ रहा है।
Royal Enfield में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगा कर फर्राटा भरने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद जुर्माने की राशि में 10 गुना तक बढ़ोत्तरी कर दी गई है
बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग किया गया था। बता दें कि,मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे किसी भी तरह के एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर का प्रयोग करना जो कि ध्वनि प्रदूषण का कारण बने, पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीं इस बाइक में प्रयोग किया गया साइलेंसर किसी तेज पटाके की तरह आवाज करते है
मॉडिफाइड साइलेंसर है सबसे बड़ी मुश्किल: ऐसा आम तौर पर देखने को मिल रहा है कि ज्यादातर युवा अपनी रॉयल इनफिल्ड बाइक में कंपनी द्वारा फिटेड स्टैंडर्ड साइलेंसर की जगह पर मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर रहे हैं। ये न केवल ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है बल्कि इससे बाइक के परफॉर्मेंस और इंजन की लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। तो यदि आप भी ऐसे साइलेंसर का प्रयोग करते हैं तत्काल इसे हटा लें, क्योंकि ऐसा बेवजह का शौक आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।