पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई युवती की हत्या का खुलासा कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या कोतवाली रुदौली की पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई युवती की हत्या का खुलासा कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीते 14 सितम्बर मंगलवार की देर शाम रुदौली कोतवाली के मोहल्ला कायस्थाना में दुर्गापूजा स्थल के निकट उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पड़ा दिखाई दिया।मोहल्ला वासियों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालिक पुरवा निवासी शिवराज बहरैची की 21 वर्षीय पुत्री गायत्री लोधी के रूप में हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली रितेश सिंह के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/21 धारा 302/201 आईपीसी में घटना के अनावरण व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना रूदौली पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर व साक्ष्य संकलित कर घटना में 03 आरोपी मो.अनस उर्फ मोनू पुत्र जान मोहम्मद,मो.हफीज पुत्र मो0मतीन व मुकेश कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव की घटना में संलिप्तता पायी गयी।घटना में शामिल आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली विनोद बाबू मिश्रा के नेतृत्व में मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर मो.अनस उर्फ मोनू पुत्र जान मोहम्मद,मो.हफीज पुत्र मो0 मतीन व मुकेश कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव को रौजागांव पुल के पास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा यह तथ्य प्रकाश में आया की मृतका गायत्री की मो.अनस से दो तीन वर्ष से दोस्ती थी।मृतका के सभी खर्चों को मो.अनस वहन करता था बाद में मृतका की शादी उसकी मर्जी से सत्यनारायण जो उड़ीसा का रहने वाला था से तय हो गयी लेकिन मो0 अनस उसके प्यार में पागल था जो उसे किसी भी हाल में छोङना नही चाहता था इसलिए योजना बद्ध तरीके से मो0 अनस ने अपने साथियो मो.हफीज व मुकेश कुमार यादव के साथ पूर्व योजना के मृतका गायत्री को डा0अतहर अली के मलिक क्लिनिक पर बुलाया जहां मुकेश कुमार यादव कम्पाउण्डर काम करता था।दिन मंगलवार को डा0 अतहर अली नही आते थे वे लखनऊ में रहते है मुकेश कुमार द्वारा बेहोशी का इंजेक्शन देकर गायत्री को अचेत कर दिया तत्पश्चात मो0 अनस द्वारा अपने साथी मो0 हफीज व मुकेश कुमार यादव के सहयोग से गायत्री की गला दबाकर दो से तीन बजे दिन के मध्य हत्या कर दी,हत्या करने के बाद गायत्री के शव को क्लीनिक के कमरे में रखा गया शाम होने का इन्तजार किया गया। शाम को 06.20 बजे से 07.00 बजे तक रोस्टर के अनुसार लाइट नही थी उसी मध्य मो0अनस अपनी बुलेट मो0सा0 UP42BC 5397 पर बीच में मृतका गायत्री को बैठाया।मो0अनस बुलेट चला रहा था मुकेश कुमार यादव बुलेट पर पीछे बैठा था मृतका गायत्री के शव को मो0 कायस्थाना में रोड के किनारे फेक दिया।इस तरह से मो0 अनस द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अदद बुलेट मो0सा0 UP42BC 5397,दो अदद मृतका का मोबाईल फोन,चार अदद आरोपियों का मोबाईल फोनबरामद कर लिया है।घटना के अनावरण में स्वाट प्रभारी श्री रतन शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे तथा सर्विलांस टीम के का0सौरभ सिंह व का0चन्द्रभान यादव भी मौजूद थे।घटना के सफल अनावरण में स्वाट टीम व सर्विलांस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी की टीम में विनोद बाबू मिश्रा प्रभारी निरीक्षक को0 रूदौली,व0उ0नि0 लल्लन सिंह राठौर,उ0नि0 रणजीत सिंह यादव,उ0नि0 रणजीत यादव(चौकी प्रभारी नयागंज),का0 पिन्टू यादव,का0 सौरभ दीक्षित,का0 प्रवीण दीक्षित,का0 अंकित यादव,का0 विशाल यादव,रि0का0 हेमन्त यादव,म0का0 सरोज यादव शामिल रहे।