जनपद सुल्तानपुर/अमहट पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के निकट शेरे पंजाब ढाबा का भब्य उद्घाटन हुआ
सुल्तानपुर/अमहट पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर के पास शेरे पंजाब ढाबा का भब्य उद्घाटन हुआ होटल के संचालनकर्ता राहुल पांडेय व अनुराग सिंह ने कहा कि हमारे प्रतिष्ठान में उचित दरों पे शुद्ध व हर प्रकार के भारतीय भोजन राहगीरों को उपलब्ध कराये जाएगे स्वछता व सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा उद्घाटन के अवसर पर अनिरुध प्रसाद पांडे,जितेन्द्र मिश्रा,अशोक पांडे, प्रदीप पांडे, प्रदीप मिश्रा, मुन्ना सिंह,वी.के श्रीवास्तव, राहुल पांडे,अंजनी पांडे, सरिता मिश्रा,शिल्पी दुबे आदि उपास्थित रहे