सुलतानपुर जिला खाद्य एवं विपणन विभाग कार्यालय के सामने पंजीकृत मिलर्स का धरना प्रदर्शन
सुलतानपुर l जिला खाद्य एवं विपणन विभाग कार्यालय के सामने पंजीकृत मिलर्स का धरना प्रदर्शन। प्रमुख सचिव खाद्य और जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे। 67% मानक में 40 साल से फेरबदल नहीं होने को बनाया मिलर्स ने मुद्दा। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को ज्ञापन देकर उठाई धान से चावल रिकवरी के मानक प्रतिशत में संशोधन की उठी मांग। खाद्य कार्यालय से गायब दिखे खाद्य अधिकारी।