प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाना महिला को पड़ गया भारी
अवगत कराना है कि दिनांक 16.11. 2021 को प्र00निरीक्षक गोसाईगंज मय हमराह माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन पर अरवल कीरी करवत थाना क्षेत्र गोसाईगंज में शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे, प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम स्थल पर होने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के पश्चात प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करने के पश्चात उद्बबोधन किया जा रहा था। उसी भीड़ में एक महिला जिसका नाम रीता यादव पत्नी संतोष यादव निवासी सुनावा लालू का पुरवा थाना चांदा सुल्तानपुर खड़ी होकर काला झंडा दिखाकर शांति व्यवस्था व्यवस्था में बाधा डाल रही थी। इससे वहां पर उपस्थित जनता के सम्मान के लोगों के बीच सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव होने लगा । उक्त महिला के विरुद्ध थाना स्थानीय में मुकदमा अपराध संख्या 656/2021 धारा 153A (1)(B) भादवी पंजीकृत कर उक्त महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।