थाने से मुल्जिम फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने किया कड़ी कार्रवाई

*लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा का चला हंटर…*

*पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक मातादीन व आरक्षी रवि प्रकाश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित…*

*सुल्तानपुर:-* जिला बदर अपराधी महेंद्र प्रातप सिंह थाने से हुआ था फरार। कल रात में पुलिस पकड़ कर लाई थी थाने। रात में लाइट न रहने पर अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश हुआ था फरार। मायंग गांव का रहने वाला है अपराधी महेंद्र प्रातप सिंह पंजीकृत मु० अ० सं० 275/2021 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अभियोग में गिरफ्तार वांछित/भगोड़ा अपराधी महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र काशी नरेश सिंह निवासी ग्राम मायंग थाना धनपतगंज को 25/11/2021 को *संतरी पहरा होमगार्ड रामबाबू मिश्रा के साथ पी०आर०डी० जवान अनिल कुमार मौर्या की निगरानी* बैठाया गया था। रात्रि अधिकारी उ०नि० मातादीन जब समय 02:45 बजे वापस आये तो कार्यालय में देखा कि मुलजिम नहीं है। जानकारी की गई तो *संतरी पहरा होमगार्ड रामबाबू व कार्यालय निगरानी पी०आर०डी० जवान अनिल कुमार मौर्य द्वारा* बताया गया कि बिजली न होने के कारण लाभ उठाकर भाग गया है। प्रथम दृष्टया लापरवाही दृष्टिगत होने के कारण *उ० नि० मातादीन और आरक्षी रवि प्रकाश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा ने किया निलंबित।* व संतरी पहरे पर तैनात *होमगार्ड रामबाबू मिश्रा के विरूद्ध कार्यवाही* हेतु जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर को *पी०आर०डी० जवान अनिल कुमार मौर्या के विरूद्ध कार्यवाही* हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी से पत्राचार किया गया है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *