शस्त्र जमा करने को घर पर दस्तक दे रही है पुलिस
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है। इसी के साथ पुलिस अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई है। थाने के सिपाही असलाह जमा करवाने के लिए लाइसेंस धारकों के घरों पर जाकर शस्त्र जमा करने के लिए दस्तक दे रहे हैं।
सुल्तानपुर जनपद अंतर्गत धनपतगंज थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि विधान सभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना क्षेत्र में आने वाले लाइसेंस धारियों के शत प्रतिशत असलहा जमा कराने का लक्ष्य है लाइसेंस धारकों द्वारा अपने असलहा थाना व निजी दुकानों पर जमा किया जा सकता हैं। थाना क्षेत्र में अभी फिलहाल 28 प्रतिशत् लाइसेंस धारकों ने अपना असलाह जमा कर दिया है जो लोग शेष रह गए हैं। उनके भी असलहे शीघ्र जमा कराए जाएंगे। दूसरी ओर कुछ लाइसेंस धारकों में नाराजगी व्यक्त की है कि आखिर प्रशासन बिना अधिसूचना जारी किए असलहे क्यों जमा करवा रहा है।
लाइसेंस धारकों का कहना है कि उन्हें शस्त्र लाइसेंस आत्म रक्षा को दिया गया है। चुनाव के अधिसूचना के काफी पहले से शस्त्र जमा कराने से उन्हें असुरक्षा की भावना पैदा हो जाती है।