भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से वरुण और मेनका का नाम गायब जबकि वरुण गांधी पीलीभीत से और मेनका गांधी सुल्तानपुर सेभाजपा सांसद

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।इस लिस्ट में पीएम मोदी,भाजपा के शाह गृह मंत्री अमित शाह सहित 30 नेताओं को शामिल किया गया है,लेकिन इस लिस्ट से वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी का नाम गायब है।वरुण गांधी पीलीभीत से और मेनका गांधी सुल्तानपुर से भाजपा सांसद हैं।भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव के समय भी वरुण का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया था,मगर तीसरे और चौथे चरण में वरुण का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हुआ था।मेनका को उस समय भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली थी।भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को 30 स्टार प्रचारक नेताओं की लिस्ट जारी की है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी समेत भाजपा के नेता पहले चरण के चुनाव के प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।वरुण और मेनका का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।इसके अलावा भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी का नाम भी स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब है।वरूण अपनी ही पार्टी के खिलाफ करते रहते है आवाज बुलंदआपको बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं। वरूण कई मौकों पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हुए दिखाई दिए हैं। वरूण ने किसानों के मुद्दों पर भी अपनी सरकार पर सवाल उठाए थे।वरुण कभी एमएसपी के मुद्दों को लेकर तो कभी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न होने को लेकर मोदी और योगी सरकार पर हमलावर रहे हैं। वरुण ने इस संबंध में सीएम योगी को कई बार पत्र भी लिखा है और इसके अलावा नाइट कर्फ्यू, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था को लेकर भी वरुण ने सरकार को घेरा था।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *