प्रशासन की नाक के नीचे कलेक्ट्रेट गेट के निकट फर्जी मुहर व हस्ताक्षर बनाने वाले का राजफाश हो गया सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज हुआ
जौनपुर : प्रशासन की नाक के नीचे कलेक्ट्रेट गेट पर फर्जी मुहर व हस्ताक्षर बनाने वाले का राजफाश हो गया। यह कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी के दौरान की करीब 20 मुहर बरामद हुए। इस दौरान संबंधित थाने लाइन बाजार व सदर कोतवाली में 420 का मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्ट्रेट गेट के सामने एक गुमटी पर लेखपाल किसी काम से गए तो वहां देखा कि एसडीएम कार्यालय की मुहर पड़ी है। देखा तो एक पत्र पर मुहर भी लगाई गई थी। इसके बाद उसने तुरंत जानकारी एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को दिया। संज्ञान में लेते हुए हिमांशु नागपाल ने पुलिस के साथ गुमटी की जांच की। इस दौरान 200 मुहर मिली।
यह बिना परमिशन के एसडीएम, थाने, कोर्ट की बनाई गई थी। जहां में पता चला कि यह मुहर लगाने के बाद फर्जी हस्ताक्षर करा दिया जाता है। इसके बाद उस दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने नखास में पहुंचकर भी एक दुकानदार पर छापेमारी की, जहां से भी 20 मुहर मिली। प्रशासन की इस कार्रवाई से फर्जी मुहर बनाने वालों में खलबली मच गई है।