विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 अधिसूचना जारी होने के द्वितीय दिवस में कुल 21 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा किये गये क्रय
सुल्तानपुर दूसरे दिन भी नामांकन रहा शून्य, प्रत्याशियों द्वारा क्रय किए गए 21 नामांकन पत्र।
राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा अब तक कुल 51 नामांकन पत्र किए गए क्रय।
सुलतानपुर 02 फरवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 01फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के द्वितीय कार्य दिवस में कुल 21 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किये गये। अब तक कुल 51नामांकन पत्र किया गया क्रय।
187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली से कुल 05 नामांकन पत्र, 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 05 नामांकन पत्र, 189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से एक भी नामांकन पत्र नहीं क्रय किया गया। 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 07 नामांकन पत्र तथा 191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। इस प्रकार द्वितीय कार्य दिवस में कुल 21 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किये गये।दूसरे दिन भी किसी भी राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन भी नामांकन शून्य रहा। उन्होंने कहा की कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश होगा तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गए है