विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़कर की गयी चौदह मार्च:-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह
प्रचार प्रसार के माध्यम से छात्र हित में विद्याज्ञान परीक्षा में आवेदन करने की अपील।
*➡️सुलतानपुर।⬅️* परियोजना निदेशक, विद्याज्ञान ने अपने पत्र संख्या 620/ विद्याज्ञान/वर्ष 2021-22 के 07 फरवरी 2022 के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि शीतकालीन अवकाश एवं विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 26 फरवरी 2022 का विस्तार कर 14 मार्च, 2022 निर्धारित की गयी है। जनपद में संचालित परिषदीय/सहायता प्राप्त एवं निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/इं० प्रधानाध्यापकों/ सहायक अध्यापकों एवं अभिभावकों से अपील की जाती है कि छात्र हित में विद्याज्ञान परीक्षा हेतु आवेदन करवाने का कष्ट करें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण कराने हेतु अभिभावकों तथा बच्चों को प्रेरित करें।