होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
सुलतानपुर 05 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में होली का त्यौहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आज पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने बैठक में आये सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि होली के पर्व पर सभी धर्मों के लोग आपसी भाइचारे को बनाये रखें तथा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना के पश्चात जीत का जश्न शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। जिलाधिकारी ने कहा कि 18 मार्च को जुमा और होली का पर्व एक साथ होने पर सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि सभी धर्मसमुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनायें रखें। उन्होंने कहा कि त्यौहार मनाने के दिन डी0जे0 संचालक 80 डेसिमल से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगीं। सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में इसका पालन अवश्य करायें तथा स्थानीय डीजे संचालकों को पहले से सूचित करें कि ध्वनि प्रदूषण न होने पाये। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में कहीं कच्ची शराब न बनने एवं बिकने पाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एसडीएम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि दुकानों पर मिष्ठान आदि की गुणवत्ता एवं एक्सपायरी डेट का निरीक्षण कर लें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी विद्युत को भी निर्देशित किया कि जनपद में विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप मिलनी चाहिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि होली के त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए जनपद में सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इमरजेन्सी व्यवस्था के साथ-साथ एम्बुलेन्स टीम भी सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को हम मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। इसमें सर्वसमाज की सहभागिता होनी जरूरी है। सभी स्वस्थ्य मन एवं भाईचारे के साथ त्यौहार का आनन्द उठायें। कोई भी कार्य परम्परा से हट कर न किया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में न उलझे उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन/पुलिस पशासन को दें, ताकि मौके पर पहंुचकर समस्या का निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी समाज का त्यौहार हम सब के लिये एक है, चाहे वह जिस धर्म का हो। प्रशासन/पुलिस प्रशासन सबके साथ है। आप सब का सहयोग अपेक्षित है। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने बैठक में मौजूद सभी धर्मों के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जुमा और होली का पर्व एक ही दिन पड़ने की वजह से धार्मिक सद्भाव बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो, तो आप सब पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉ एण्ड आर्डर को बनाये रखा जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक थाना को निर्देशित किया है कि होली के त्यौहार पर अवैध शराब पीने के कारण कोई घटना होने की शिकायत संज्ञान में न आये। ऐसे प्रकरणों में पुलिस शख्ती से पेश आये। आगामी त्यौहारों में सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए किसी प्रकार कोताही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर ऐसा कोई कार्य न किया जाये, जिससे किसी की स्वतंत्रता को आघात पहंुचे। पुलिस बल त्यौहार पर सक्रिय रहे।