लखनऊ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि अलीगंज सेक्टर के निवासी दीपक दुलानी ने हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर कंपनी के विषय में एड



लखनऊ सोमवार को हल्दीराम कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पटना निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ठग ने गूगल पर कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। जो भी फोन करके फ्रेंचाइजी मांगता उसको बातों में फंसाकर सिक्योरिटी के नाम पर लाखों रुपए ले लेता। पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।

लखनऊ के व्यापारी ने गूगल पर सर्च कर खोजा था नंबर

उन्होंने हल्दीराम कंपनी की एक वेबसाइट देखकर फ्रेंचाइजी के लिए दिए गए ऑप्शन के माध्यम से आवेदन किया।

इसके बाद उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले युवक ने खुद को हल्दीराम कंपनी का अधिकारी बताते हुए बातचीत की। उसके बाद फ्रेंचाइजी की सिक्योरिटी मनी के नाम पर 3.15 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद और पैसे मांगे।

व्यापारी के मना करने पर रुपये वापसी के नाम पर 44 हजार रुपए की डिमांड की। शक होने पर दीपक ने 21 दिसंबर 2021 को अलीगंज थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी संबंध में क्राइम ब्रांच की टीम ने पटना निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। उसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।

मोबाइल नंबर से हुआ खुलासा

क्राइम ब्रांच टीम के मुताबिक पीड़ित के मोबाइल पर आने वाले फोन नंबर व ठग के खाता नंबर से पुलिस टीम राकेश के पास तक पहुंची। जांच में सामने आया था कि मोबाइल नंबर और जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुए थे वह पटना निवासी राकेश के हैं।
पूछताछ में राकेश ने इसमें मुकेश कुमार नाम के साथी के शामिल होने की बात कही है। राकेश के पास से पुलिस ने 55 हजार रुपये, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.