तस्कर से कछुए का खोल बरामद, एक गिरफ्तार
ढाई लाख से ज्यादा कीमत का है सूखा खोल*
100 शीशी कफ शीरप भी पकड़ा गया*
एसटीएफ – वन विभाग की टीम को मिली सफलता*
लम्भुआ(सुलतानपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भदैया गांव के नजदीक शनिवार की देर शाम एक तस्कर से कीमती कछुए का खोल व कफ शीरप बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है। एसटीएफ – वन महकमें के संयुक्त अभियान में तस्कर को पकड़ा गया है।
सुलतानपुर – जफराबाद रेल खण्ड पर मौजूद भदैया रेलवे स्टेशन के नजदीक एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना पर लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने छापा मारा। एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम इस अभियान में शामिल रही। इसके अलावा वन विभाग के रेंजर मो इब्राहीम, वन दारोगा अतुल कुमार सिंह समेत 8 – 10 वन कर्मी भी अभियान में शामिल थे। शनिवार की शाम करीब छः बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर संयुक्त टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। इस पर वह भागने की कोशिश करने लगा। घेराबंदी करके उसे पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से करीब 15 किलो कछुए की सूखी खोल व 100 शीशी कफ शीरप भी बरामद हुआ है।
रेंजर मो इब्राहिम ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कोतवाली देहात के पकड़ी गांव का निवासी बबुआ (45) है। जो कछुए की खोल को गैर प्रान्त में ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा था।