केन्द्र पोषित ‘‘पीएम एफ0एम0ई0 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत जनपदीय रिसोर्स पर्सनस नियुक्ति हेतु प्रस्ताव 30 अगस्त तक किये जायेंगे आमंत्रित-डीएचओ

 सुलतानपुर 17 अगस्त/ उत्तर प्रदेश शासन (खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग) उ0प्र0 लखनऊ के शासनदेशानुसार केन्द्र पोषित ‘‘पीएम एफ0एम0ई0 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना‘‘ के अन्तर्गत जिला/क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैण्ड-होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये स्टेट नोडल एजेन्सी द्वार जनपदीय रिसोर्स पर्सन के चयन हेतु अर्हता, योग्यता एवं अनुभव धारण करने वाले अभ्यर्थियों का प्रस्ताव मांगा गया है। 
      उक्त जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि जनपदीय रिसोर्स पर्सन के  चयन हेतु अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विश्व विद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/खाद्य अभियंत्रण में डिप्लोमा/डिगरी होना चाहिये। प्रोद्योगिकी उन्नयन, नये उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबन्धन के लिये खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को परामर्शी सेवाएं प्रदान करने में 3-5 वर्ष का अनुभव हो एवं यदि खाद्य प्रोद्योगिकी में योग्य व्यक्ति उपलब्ध न हो तो, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग, डी0पी0आर0 तैयार करने और प्रशिक्षण में अनुभव रखने वाले व्यक्ति लिये जा सकते हैं। 

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उपरोक्तानुसार योग्यता, अर्हता एवं अनुभव धारण करने वाले अभ्यर्थी अपना बायोडाटा/सम्पूर्ण विवरण योग्यता सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित प्रतियों के साथ जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर के कार्यालय में 30 अगस्त, 2020 तक उपलब्ध करायें, जिससे प्रस्ताव निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ को भेजा जा सके।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *