सुल्तानपुर जनपद मे पयागीपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित अप्रेन्टिसशिप मेले का विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया
सुलतानपुर/निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवा योजन, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
तत्पश्चात विधायक सुलतानपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विधायक सुलतानपुर द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग कर रहे अधिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। मेले में कुल 61 अधिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से स्थानीय कम्पनियों एवं विभागों- शारदा सहायक खण्ड-16 सुलतानपुर, नलकूप खण्ड सुलतानपुर, अनन्या मोटर्स सुलतानपुर, प्रकाश मोटर्स सुलतानपुर, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, जिला सेवा योजना कार्यालय सुलतानपुर, मीट एसोसिएट्स सुलतानपुर, रतनदीप मोटर्स सुलतानपुर सहित इत्यादि ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें लगभग 506 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए और 164 अभ्यर्थियों विभिन्न अधिष्ठानों में चयन किया गया।
विधायक सुलतानपुर द्वारा सरकार की नीतियों की प्रशंसा की करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाता रहा है। यह युवाओं को कौशल वृद्धि के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने की योजना है। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरूण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया व मा0 विधायक सुलतानपुर एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन से0नि0 मण्डल प्रभारी (शिशुक्षु एवं प्लेसमेन्ट) एच.एन. शुक्ला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप कुमार, एन.जी.एन.एफ. जीतेन्द्र कुमार, एन.जी.एन.एफ. ओंकार नाथ तिवारी, एम.आई.एस. मैनेजर सहित समस्त कार्यदेशक/अनुदेशक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।