आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश,जिलाधिकारी सुलतानपुर, जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर द्वारा चल रहे विषेश अभियान
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ,जिलाधिकारी सुल्तानपुर ,जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर द्वारा चल रहे विषेश अभियान के तहत दिये गये निर्देश के क्रम में रविवार को आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा , मय स्टाफ द्वारा कादीपुर थाना अन्तर्गत कादीपुर, रायबीगो सिपाह गोमती नदी कछार व गोसाईगंज थाना अन्तर्गत गोमती नदी कछार, में साथ दबिश दी गई। जहां से 20 ली अवैध कच्ची शराब, बरामद किया गया साथ ही साथ दो अभियोग पंजीकृत किया गया कादीपुर ,जयसिंहपुर में मदिरा की दुकानों, सीसीटीवी की, टेस्ट परचेजिंग, ढाबों की चेकिंग किया गया ,सब सही पाया गया। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि दबिश अभियान लगातार चलाया जाएगा!