DPRO कहते हैं तुम टाइट टी-शर्ट व जींस पहन कर दफ्तर आया करो’ जांच में हिल गया पूरा प्रशासन

बिहार में एक महिला महिला कर्मचारी ने अपने ही अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी के खिलाफ महिला ने एक लेटर सीएम नीतीश कुमार को लिखा है।
बिहार में एक महिला महिला कर्मचारी ने अपने ही अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी के खिलाफ महिला ने एक लेटर सीएम नीतीश कुमार को लिखा है। लेटर में लिखा है कि ‘साहब कहते हैं तुम टाइट टी-शर्ट व जींस पहन कर दफ्तर आया करो, पूरे कपड़ों में अच्छी नहीं दिखती हो।’महिला कर्मचारी की सीएम को लेटर भेजकर की गई शिकायत के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएम को भेजे गए लेटर में महिला की तरफ से दावा किया है कि वह पंचायती राज विभाग में कर्मचारी हैं। जिसमें उसने जिला पंचायती राज अधिकारी पर ये आरोप लगाए हैं। महिला के मुताबिक, वह जिला पंचायती राज अधिकारी राजीव कुमार के यौन शोषण से तंग आ चुकी है। शिकायत में लिखा है कि ‘जिला पंचायती राज अधिकारी अपने केबिन में बुलाता है। उस दौरान वहां मौजूद अपने ड्राईवर को बाहर भेज देता है। साथ ही कंप्यूटर में दिक्कत बताकर मुझे झाड़ना शुरू कर दिया। मैं रोने लगी तो अधिकारी ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया और उसके बाद टाइट टी-शर्ट और जींस वाली बात कही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम नीतीश को भेजे गए इस लेटर की कॉपी गया के डीएम डॉ. त्याागराजन एसएम को भी भेजी गई हैं। इसके बाद डॉ. त्यागराजन ने इस मामले में डीडीओ की अगुवाई में 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच सौंप दी हैं।
जांच में चकरा गया पूरा प्रशासन जांच कर रही टीम के सामने जो सच्चाई वह चौंका देने वाली हैं। सीएम को लेटर भेजकर शिकायत करने वाली पूरे गया जिले के जिला पंचायती राज दफ्तर में नहीं है। डीएम ने सभी महिला कर्मचारियों की सूची मांगी है, साथ ही जांच के लिए समय भी। वहीं, जिला पंचायती राज अधिकारी राजीव ने बताया कि बदनाम करने के लिए यह साजिश रची गई है। जिस महिला के नाम से शिकायत की गई है वह उनके दफ्तर में काम ही नहीं करती है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *