5 साल बाद पैतृक गांव पहुंचे सीएम योगी को मिला मां का आशीर्वाद, महाराज के छलके आंसू
आखिरकार आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित अपने पैतृक गांव ‘पंचूर’ पहुंचे. सीएम योगी अपने गांव आज 5 साल बाद आए हैं. अपने महाराज के आने पर पंचूर फूला नहीं समाया. इसके लिए गांव में कई दिनों से तैयारियां चल रही थी।
घरवालों के साथ गांव के लोगों ने अपने बचपन के मित्र योगी से मुलाकात की सीएम योगी ने अपने गांव में बचपन की यादें ताजा की. योगी ने अपनी मां सावित्री देवी और बड़े भाई मानवेंद्र बिष्ट और छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के साथ तीनों बहनों से मुलाकात की।
योगी ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीएम योगी और मां की हुई मुलाकात का पल भावुक कर देने वाला रहा. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के आंख में आंसू भी दिखाई दिए. मां से मिलने से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा के अनावरण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी भावुक हो गए थे.
गांव पंचूर में योगी से मिलने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे हुए हैं. सीएम योगी आज पंचूर में ही रात्रि प्रवास करेंगे . बता दें कि 5 साल पहले फरवरी, 2017 में योगी आखिरी बार अपनी मां से मिले थे. उन दिनों उत्तराखंड और यूपी में चुनाव चल रहे थे। योगी भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का प्रचार करने आए थे, तभी वो अपनी मां और परिवार वालों से मिलने अपने गांव पंचूर भी गए थे. मां से मिलने के बाद योगी यूपी के सीएम बन गए थे. साल 2020 में योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था.
कोविड प्रोटोकॉल के चलते अपने पिता के निधन के बाद भी योगी घर नहीं आ पाए. इस बार 12 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली करने योगी कोटद्वार, उत्तराखंड गए थे, लेकिन तब भी वे अपनी मां से मिलने घर नहीं जा पाए थे. आखिरकार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां से मुलाकात की।