मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत ब्लाक जयसिंहपुर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुलतानपुर 11 मई/मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत ब्लाक जयसिंहपुर, सुलतानपुर में प्रधान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय व ब्लाक प्रमुख राहुल चन्द्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं जैसे- पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, (कोविड-19)/सामान्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष सहित आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों से यह अपील की गयी कि उपरोक्त योजनाओं की जानकारी आम जन मानस तक पहुँुचायी जाय, जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।