मिले टेबलेट (स्मार्टफोन)तो खिल गए छात्रों के चेहरे
बतौर मुख्य अतिथि BDO संदीप सिंह ने कहा कि, इससे और मजबूत होगी छात्रों /छात्राओं में तकनीकी शिक्षा
*बल्दीराय/सुल्तानपुर
शिक्षाक्षेत्र व विकासखण्ड धनपतगंज अंतर्गत *हरिकर्ण द्विवेदी नि०औद्योगिक प्र०संस्थान -गायत्रीनगर बहुरावां में शासन की मंशा के अनुरूप ,छात्रों को 53 (तिरपन) टेबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया गया , जिसमें मुख्यअतिथि खँ०वि०अधिकारी धनपतगंज संदीप सिंह रहे ।
बतौर मुख्यअतिथि श्री सिंह ने कहा कि सरकार की योजना से छात्रों /छात्राओं में अब शशक्त तकनीकी ज्ञान का बृहद संचार होगा जिससे गांव ,जिला , ही नही बल्कि प्रदेश और देश का विकास होगा ।और सरकार की मंशा फलीभूत होगी । अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की ।कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से छात्रों /छात्राओं में आत्मविस्वास को बल मिलेगा । कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ आर के द्विवेदी सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे ।प्राचार्य हर्षवर्धन द्विवेदी ,माताप्रसाद मिश्र ,बाल गोविन्द दूबे , राज नारायन दूबे ,ब्रम्हा तिवारी ,अमरनाथ तिवारी ,ध्रुव लोचन तिवारी ,करमचंद दूबे आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे ।अंत मे अध्यक्षता कर रहे राजेश द्विवेदी ने आये हुए सभी समानित लोगों का आभार प्रकट गया