समस्त शासकीय वाहनों का पंजीयन क्रमांक व प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता की सूचना परिवहन विभाग को 21 मई तक करें प्रस्तुत
सुल्तानपुर ए आर टी ओ(प्रशासन) नन्द कुमार ने बताया कि अपर परिवहन आयुक्त (आई0टी0) उ0प्र0 द्वारा जनपद में संचालित समस्त शासकीय वाहनों को प्रदूषण सर्टिफिकेट से आच्छादित किये जाने के निर्देश के क्रम में जनपद सुल्तानपुर के समस्त विभाग कल दिनांक 21.05.2022 तक अपने विभाग में संचालित समस्त राजकीय वाहनों के प्रदूषण के स्तर की जाँच अपने निकटतम प्रदूषण जाँच केन्द्र से कराकर प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें तथा विभाग में संचालित समस्त राजकीय वाहनों के पंजीयन क्रमांक एवं जारी प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता की सूचना 21.05.2022 तक परिवहन विभाग, सुल्तानपुर के ई-मेल आई0डी artosu-up@nic.in पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस सम्बन्ध में बताया कि परिवहन विभाग, सुल्तानपुर द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में कल 21.05.2022 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक एक विशेष प्रदूषण जाँच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभाग अपने शासकीय वाहनों को भेजकर प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।