जिले की बेटी ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विसेज मे 109 वी रैंक प्राप्त कर सुल्तानपुर जिले का नाम रोशन किया
हनीफ नगर निवासी नोमान अहमद की पुत्री अरीबा नोमान का सिविल सर्विसेज में 109 वीं रैंक के साथ चयन हुआ. इनके पिता नोमान अहमद नेशनल इंश्योरेंस कंपनी सुल्तानपुर में प्रशासनिक अधिकारी हैं जबकि माता रुखसाना निकहत एक साधारण गृहणी हैं.तथा इनकी बहन तूबा नोमान लखनऊ में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
अरीबा नोमान की शिक्षा स्टेला मारिस कान्वेंट सुल्तानपुर में हाई स्कूल तक हुई जबकि इन्होंने इंटरमीडिएट इंडियन पब्लिक स्कूल नई दिल्ली तथा बीटेक दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया।
अरीबा नोमान ने बताया कि प्रशासनिक क्षेत्र में जाने की प्रेरणा उन्हें इनके मामा गुफरान अहमद सैफी से मिली