सुल्तानपुर जनपद मे 9 अवैध आरा मशीनों पर छापा
सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नौ स्थानों पर संचालित अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की।अवैध आरा मशीनों पर छापामारी कर उन्हें बंद करवाया गया। साथ ही लकड़ी कटान के उपकरण व मशीनें भी वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। वन विभाग की कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मचा रहा।डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बल्दीराय तहसील में अवैध आरा मशीन संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार के पास दो,अरवल के पास तीन,गौराबारामऊ,बंधवा,असरफपुर,सहजोरा,तिरहुत व आदमपुर गांव में संचालित आरा मशीन पर छापा मारा गया। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही आरा मशीन चलाने वाले मौके से भाग निकले। टीम ने मौके से लकड़ी काटने के उपकरण जब्त कर लिए। बरामद लकड़ी के संबंध में संबंधित आरा मशीन संचालकों को नोटिस दी गई है।वन विभाग की कार्रवाई से अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में क्षेत्रीय वनाधिकारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि इस कार्यवाही में कोई पकड़ा नहीं गया है।छापामारी टीम में वन सेक्शन प्रभारी बृजेश यादव,बीट प्रभारी राजेन्द