उपजिलाधिकारी व सीओ लम्भुआ की मौजूदगी में पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही
सुलतानपुर
गैंगेस्टर मामले में गोवंश तस्कर पलामू उर्फ़ जावेद आलम उर्फ़ सोनू पुत्र सजीर खान निवासी ग्राम तातो मुरैनी थाना चांदा जनपद सुलतानपुर की अवैध तरीके से अपराध से अर्जित सम्पत्ति को जब्त किया गया । भारी पुलिस फ़ोर्स बल पहुचकर दो मंजिला मकान को कुर्क किया । जिसकी कुल कीमत आकलन 4000000 रूपये किया गया है । क्षेत्राधिकारी लम्भुआ सतीशचन्द्र शुक्ला व उपजिलाधिकारी लम्भुआ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ थानाध्यक्ष चांदा रवि कुमार सिंह यस ओ लम्भुआ अशोक कुमार सिंह एस ओ कोतवाली देहात सुनील पाण्डेय चौकी प्रभारी गारवपुर सुरेश कुमार पटेल व भारी पुलिसबल फ़ोर्स मौजूद रही । इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है ।