अद्वैत फॉउंडेशन ने विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित किया
जमौली, कूरेभार स्थित स्वैच्छिक संस्था अद्वैत फाउंडेशन व स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी में पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 9 और 10 के बच्चों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 23 छात्रों ने, स्लोगन प्रतियोगिता में 17 छात्रों ने तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में 17 छात्रों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक डॉ आशीष दीक्षित, प्रधानाचार्य और कोऑर्डिनेट आकाश सिंह, पी.जी.टी. कपिल तिवारी और विनय सिंह ने जज की भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी मिश्रा द्वितीय स्थान विभा पटेल को मिला, वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बुशरा विभा और सुफियान को मिला। सभी विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी संस्थान के निदेशक डॉ आशीष दीक्षित ने संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार जनसंख्या वृद्धि हमारे विकास पर प्रभाव डालता है तथा विद्यार्थी होने के नाते हम लोगों को जागरूक कर सकते हैं। अद्वैत फॉउंडेशन के चेयरमैन आनंद सावरण ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा विश्व जनसंख्या दिवस को मनाने के मूल कारण से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या और उपलब्ध संसाधनों में संतुलन हिना अति आवश्यक है और जाति-वर्ग से ऊपर उठकर हमें पर्यावरण और उसमें निहित संसाधनों की चिंता करनी ही होगी, क्योंकि अगली पीढ़ी के लिए संसाधन संजोना भी हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संयोजन माहिमा द्विवेदी ने किया। विदित हो कि अद्वैत फॉउंडेशन सेवाकार्यों और जन जागरूकता लाने में जिले के अग्रणी स्वैच्छिक संस्थानों में से है।