नीट परीक्षा 2022 से जुड़े जरूरी निर्देश यहां जाने

नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- नीट की परीक्षा का आयोजन करने वाली है। नीट 2022 परीक्षा का आयोजन रविवार, 17 जुलाई को किया जाएगा। नीट परीक्षा मेडिकल फील्ड के छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है। परीक्षा कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले कई छात्र परीक्षा को लेकर चिंता में होंगे जिस वजह से छात्र कोई न कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाना भूल जाते हैं जिसको लेकर उन्हें काफि दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आइए परीक्षा से जुडे़ कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दें।

NEET UG Exam 2022: Date Time & Important Instructions Released, Check Here
नीट परीक्षा 2022 के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण चीज है छात्रों का परीक्षा एडमिट कार्ड। परीक्षार्थी अपना परीक्षा एडमिट कार्ड का प्रिंट याद से लें। परीक्षा स्थान पर एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी मांगी जाती है। मोबाइल में दिखाया हुआ एडमिट कार्ड मान्य नहीं माना जाता है। जिन परीक्षार्थीयों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह छात्र एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड के लिए वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना लॉगिन विवरण भर के सबमिट करना है। आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीम पर आ जाएगा। रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट तो जरूर लें।
इसके साथ नीचे दी अन्य जरूरी बातों पर भी छात्र खास ध्यान दें-
1. कल रविवार, 17 जुलाई को नीट यूजी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहल 2 बजे से शाम 5:20 तक का है।
2. नीट 2022 की परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
3. परीक्षा ओएमआर (OMR) शीट पर ली जाएगी।
4. भारत के 546 शहरों में और विदेश के 14 शहरों में कुल 3500 से ज्यादा परीक्षा सेंटर बनाए गए है।
छात्रों को सलाह है कि उनके एडमिट कार्ड में दिए रिपोर्टिंग टाइम से करीब 2 घेंटे पहले वह परीक्षा स्थान पर पहुंच जाए। ताकी किसी प्रकार की दिक्कत का उन्हें सामना न करना पड़े।
परीक्षा के समय जरूरी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट)
1. एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी।
2. 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। एक एडमिट कार्ड के लिए और एक अटेंडेंस शीट के लिए।
3. ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड आदि)
4. नीट एडमिट कार्ड के साथ दिया हुआ प्रोफॉर्मा को भर कर एक पोस्ट कार्ड साइज की फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो, को साथ रखना है।
5. परीक्षा स्थान पर परिक्षा के लिए प्रवेश 1:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसलिए छात्र समय रहते परीक्षा स्थल पर जरूर पहंच जाए।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *