अपराध पर अंकुश लगाने के लिये मित्र पुलिस का करें सहयोग- शिवम मि़श्रा

कुड़वार/सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के दिशा निदेर्शन में जनपद की पुलिस ने अपने तरीके में आमूलचूल परिवतर्न करते हुए अपराधियों की कुंडली खगालतें हुए उनकी धर पकड़ तेज कर दिया है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के द्वारा कुड़वार थाने में एक बड़ा प्रयोग किया जो पूणर्तः सफल होते हुए दिखाई दे रहा है। कुड़वार थानाध्यक्ष रहे अखिलेश सिंह पर पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन मिश्रा ने लाइन हाजिर की कायर्वाही करते हुए थाने पर एसएसआई रहे संजय यादव को प्रभार दिया गया था। श्री मिश्र के जाते ही नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने चार्ज लेते ही उन्होनें एक नया प्रयोग करते हुए किसी इंस्पेक्टर को न भेजकर ट्रेनी डीएसपी शिवम मिश्र को कुड़वार थाने की कमान सौंपी, शिवम मिश्र ने चार्ज लेते ही कुड़वार थाना क्षेत्र के अपराधियों की कुंडली खंगालना शुरू किया तो अपराधियों और उनके आकाओं में खौफ का साया मडराना शुरू हो गया। यहा तक कि थाने में पिछले कई वर्षो से एक ही हल्के में जमे दारोगा और सिपाहियों की ओवरहालिंग करते हुए सबसे पहले उनके हल्के बदलने का काम किया, उसके बाद थाने पर आने वाले फरयादियों के साथ शालीनता के साथ उनसे पेश आने का पाठ पढा़या, साथ ही सभी हल्का इंचार्ज अपने अपने क्षेत्रों में गश्त के साथ ही अपराध को रोकने और अपराधियों पर कायर्वाही सुनिश्चित करने के लिए बेहतर पुलिसिंग करने के लिए निदेर्शित किया। डी एस पी शिवम मिश्र ने बताया कि हमारा प्रयास क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना, अपराधियों को सही जगह पहुंचाना और पीडितों को समय से न्याय दिलाना, उन्होनें बताया कि मैं क्षेत्र के पुराने अपराधियों की कायर्प्रणाली की जांच कर रहा हूँ, साथ ही पीडितों को भटकने की जरूरत नहीं। सीधे मुझ तक आए उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। डी एस पी शिवम मिश्र ने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहाकि यदि आप लोगों के आसपास कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो मुझे सूचित करें, पुलिस आपके साथ है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *