सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा कड़क नाथ हैचारी इकाई का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर 02 अगस्त/ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा विकास खण्ड भदैया के सकरसी ग्राम पंचायत में स्थित कड़क नाथ हैचरी इकाई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कड़कनाथ हैचरी इकाई पर किये जा रहे मुर्गा पालन के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। उत्पादक समूह की महिलाओं द्वारा कड़कनाथ मुर्गा पालन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उत्पादक समूह की महिलाओं को विटामिन्स इत्यादि चारे में डालकर खिलाने हेतु परामर्श दिया गया। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करायें, जिससे मुर्गों का अपेक्षित विकास हो सके। KVK के वैज्ञानिक जे. बी. सिंह को सप्ताह में कम से कम एक या दो बार इकाई का भ्रमण कर तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।