मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार

लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया गिरफ्तार है. सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था. 

योगी आदित्यनाथ को मिली थी धमकी

योगी आदित्यनाथ को मिली थी धमकी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया गिरफ्तार है. जानकारी के मुताबिक सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था. 

बता दें कि दो दिन पहले भी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिठी मिली थी. जिसमें मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL दाखिल की हुई है. जिसको लेकर ये धमकी दी गई थी. देवेंद्र के घर पर मिली चिट्ठी में कहा गया है कि  बाकी लोगों की गर्दन काटी है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे.

चिठी में लिखा है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. साथ में लिखा है कि ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है, उनके आंसुओं का बदला लेंगे. चिट्ठी मिलने पर पुलिस ने NCR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *