मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी ने शिक्षक सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण किया गया और कहाकि शिक्षक हमेशा बच्चो को नई सोच देते है जिससे बच्चे जीवन मे सफलता के उच्च शिखर को पा सके
सुल्तानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी द्वारा केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया।
विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान विद्यालय के 6 शिक्षकों अवनीश सिंह, अजय सिंह, रमेश कुमार सिंह, वरूण तिवारी, अभिनन्दन पाण्डेय, अखिलेश सिंह, केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज, केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज के 2 शिक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी व शिक्षिका जया सिंह, राजकीय इण्टर कालेज के शिक्षक केशव सिह तथा राजकीय इण्टर कालेज महाराजगंज के प्रधानाचार्य अंशुमान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जया सिंह और रमेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश शासन से भेजे गये प्रशस्ति पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक श्री श्याम किशोर तिवारी जी ने प्रदान किया। इसके अतिरिक्त राजकीय इण्टर कालेज, सुल्तानपुर के शिक्षक श्याम करन यादव को जिले की परीक्षाओ मे उनके सहयोग और सक्रियता के लिये प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम मे माध्यमिक शिक्षा, सुल्तानपुर के लेखाधिकारी अमित मिश्र, प्रवक्ता दीपा द्विवेदी, शिक्षिका नीलम सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने किया तथा प्रधानाचार्या संगीता ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुये शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।