मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर निर्माण सम्बन्धी उपकरण (सी0ई0वी0), एग्रीकल्चर ट्रैक्टर, कम्बाइन्ड हार्वेस्टर एवं पावर टिलर्स भारत स्टेज-3 सी0ई0वी0 के वाहनों का पंजीयन 30 सितम्बर तक कराना अनिवार्य- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेयी
सुल्तानपुर 05 सितम्बर/अपर परिवहन आयुक्त(राजस्व) उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन)माला बाजपेयी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि निर्माण सम्बन्धी उपकरण (सी0ई0वी0),एग्रीकल्चर ट्रैक्टर, कम्बाइन्ड हार्वेस्टर एवं पावर टिलर्स भारत स्टेज-3 सी0ई0वी0 के वाहनों का पंजीयन 30.09.2020 तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उक्त पंजीकृत वाहनों का पंजीयन किया जाना सम्भव न
हीं होगा।