सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंधे 98 जोड़े
सुल्तानपुर।विकास खंड बल्दीराय के प्रांगण में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें 98 जोड़े एक दूसरे के साथ पवित्र फेरे लेकर जीवन भर के लिए विवाह के बंधन में बधे।योजना के तहत जोड़ों के खाते में निर्धारित धनराशि भेजने के साथ ही उन्हें घर ग्रहस्थी चलाने को जीवनोपयोगी सामग्री भी प्रदान की गयी।जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने नव दंपतियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने वर वधू के सुखद सफल एवं स्वस्थ जीवन की शुभ कामना देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंदों की बेटियों की शादी पूरे सम्मान एवं धार्मिक विधि विधान के साथ कराई जा रही है।ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों की शादी करवाना है,जो शादी का खर्च स्वयं नहीं उठा सकते।इस दौरान ब्लाक प्रांगण में मंगलवार को कुल 98 जोड़े एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। सभी दंपत्तियों को योजना के तहत मिलने वाली धनराशि उनके खाते में भेजने के साथ ही कन्या पक्ष को स्टील बर्तन,ट्राली बैग,चांदी का पायल,चांदी की बिछिया,मेकअप का सामान सहित अन्य जीवनोपयोगी सामग्री भेंट की गयी।इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, आचार्य सूर्यभान पांडेय,एडीओ समाज कल्याण हरिवंश सिंह,एडीओ पंचायत दयावंत सिंह,विनोद सिंह,विजय सिंह,श्याम प्रीत,प्रधान हजारी लाल साहू,प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी,एडीओ आईएसवी रामतेज वर्मा,रवि राणा,चंदन गुप्ता,वेद प्रकाश यादव,शिवराम,सत्य नारायण गौतम,अरविंद सिंह,दीप्ति यादव,धर्मेंद्र यादव,महेश तिवारी,प्रियंका साहू,रोहित चन्द्रा,राहुल यादव,राम चरित्र यादव,रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।