आगरा जेलर के अभ्रद व्यवहार से PAC सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश



आगरा जिला जेल अधीक्षक को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग*

लखनऊ। आगरा जिला जेल के जेलर की तानाशाही से PAC सुरक्षाकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। PAC कर्मियों ने अधीक्षक समेत आला अफसरों से शिकायत कर जेलर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर आगरा जेल प्रशासन ने ऐसी किसी शिकायत को सिरे से ही नकार दिया। अभद्रता को लेकर पीएसीकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
आगरा जेल अधीक्षक समेत अन्य आला अफसरों को भेजे गए, शिकायती पत्र में पीएसी कर्मियों का आरोप है कि जेलर राजेश सिंह की तानाशाही से वह काफी परेशान है। PAC कर्मियों ने कहा है कि अवकाश मांगने के लिए जाने पर जेलर सुरक्षाकर्मियों के अभ्रद व्यवहार करने के साथ गाली गलौज पर उतारू हो जाते है। शिकायत में कहा गया है कि इस सबंध में कई बार PAC सुरक्षाकर्मियों ने आपके सामने पेश होकर भी परेशानियों से अवगत कराया। इसके बाद भी जेलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पत्र में हवाला दिया है कि जेलर ने इससे स्थानांतरित वार्डर सुमंत कुमार हेड वार्डर दीपक कुमार एवं वरिष्ठï सहायक ओम प्रकाश के साथ भी जेलर आपके कार्यालय के समझ इन लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौज की अभद्रता कर चुके है। इस तानाशाही की पीडि़त सुरक्षाकर्मी कई बार शिकायत भी कर चुके है। ऐसी घटनाएं जेल में बार-बार होती रहती हैं। कई कर्मचारी तो प्रताडि़त होने के बावजूद भी दहशत में शिकायत तक नहीं करते हैं। PAC आरक्षियों ने कहा है कि जेलर के उत्पीडऩ से वह परेशान है। उनके खिलाफ कार्रवाई करें या फिर PAC कर्मियों को वापस कर दें। उधर इस सबंध में जब आगरा जिला जेल अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया से बातचीत की गई । तो पहले तो उन्होंने इस प्रकरण को सिरे से ही नकार दिया। जब PAC कर्मियों का पत्र देने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि आएगा तो देखा जाएगा।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *