जिलाधिकारी ने बदला स्कूलों का समय- अब 10 बजे से इतने बजे तक खुलेंगे स्कूल
शीतलहर और कोहरे के सितम को देखते हुए जिलाधिकारी ने अब स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है।
कोहरे और सर्दी के सितम को देखते हुए जिलाधिकारी ने अब स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत अब प्रातः 10,00 बजे से स्कूल खोले जाएंगे और उनका संचालन अपराहन 3.30 बजे तक होगा।
बुधवार को जिलाधिकारी ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए जनपद में खुले स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में तब्दीली कर दी है। जिलाधिकारी के आदेशों के मुताबिक 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किए गए स्कूलों के समय परिवर्तन के अंतर्गत अब कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय प्रातः 10.00 बजे खुलेंगे और अपराहन 2 बजे तक इन स्कूलों का संचालन किया जाएगा। स्कूल संचालकों को इन आदेशों का कडाई के साथ पालन करने की हिदायत दी गई है।